Quotes by Mayur CHAUDHARY in Bitesapp read free

Mayur CHAUDHARY

Mayur CHAUDHARY

@mayurchaudhary942gmail.co


❤️

epost thumb

अगर तुम्हें किसी से प्रेम है तो उसे बता दें
या तो हां होगी,या फिर न!
लेकिन हर वक्त उसके बारे में सोचना उसे देखना उसकी फ़िक्र करना,तुम्हें उसके करीब और करीब,बेहद करीब ले जाएगा और फिर एक दिन जब उसका जवाब न में होगा तो आप बहुत कुछ कहना चाहेंगे लेकिन कह नहीं सकोगे।
और आप टूट जाएंगे।

Read More

मेरी नज़रों से गिरने के बाद वो,
फ़लक का चांद भी बन जाए, तो मुझे क्या।।

जूते घिसकर बनाई गई पहचान और
जूते चाटकर बनाई गई पहचान में फर्क होता है...

तुलनाएँ अक्सर सम्बन्ध बिगाड़ देते हैं,
श्रेष्ठता सबूत की मोहताज नहीं होती।

जैसे-जैसे आप बड़े होते जाते हैं, आपको यह एहसास होता जाता है कि आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको कौन अच्छे से जनता है या कौन नहीं...
बल्कि फर्क पड़ता है तो इस बात से की कौन आपसे अपनापन रखता है, आपको दिल से महसूस करता है, आपको सुनता है और आपसे स्नेह रखता है...❤️💫

Read More

जानते हो जिससे प्रेम होता है न और जो मन को भा जाता है वो हर हाल में खूबसूरत लगता है...मुझे लगता है प्रेम को अपने तक ही सीमित रखना चाहिए..प्रेम कोई कारोबार नहीं जिसका ढिंढोरा बाजार में पीटा जाए..प्रेम तो शांत लहरों सा मन में उठता हुआ एक खूबसूरत सा सुकून है किसी के लिए❤️

Read More

चरण छूने योग्य हैं वो पुरुष
जिन्होंने रिश्ता समाप्त होने के बाद भी
अपनी प्रेमिका के राज़ को स्वयं तक ही सीमित रखा....❣️

Read More

शारीरिक जरूरत पूरी हो जाने के बाद
पुरुष का मूंह मोड़ कर सो जाना
स्त्री के लिए मर जाने के समान होता है
उस वक्त स्त्री खुद को ठगा हुआ महसूस करती है..

Read More

————————————————–––––

अच्छा हुआ मरने के बाद कोई मोबाइल लेकर नहीं
जा सकता अन्यथा उधर से पोस्ट आती:

“आज बड़े भाई यमराज जी का सानिध्य प्राप्त हुआ
और पृथ्वी के गहन मुद्दों पर चर्चा की !”

Read More