विषय - आओ कुछ चिंतन करें
दिनांक - 22/02/2024
नई पीढ़ी तेजी से बदल रही है,
परिवार का खंडन होने से कैसे बचें।
परिवार में सामंजस्य कैसे बैठाना है,
इस पर हम सब चिंतन मनन करें।।
बदलती सोच, बदले व्यवहार से,
अपने बड़े बुजुर्ग ही आहत हो रहे।
संयुक्त परिवार को छोड़कर,
एकाकी जीवन के आदी हो रहे।।
आने वाली नई पीढ़ी अब,
रिश्तों को कैसे पहचानेगी।
कौन है बुआ, ताई,चाची,दादी,
इन रिश्तों को कैसे जानेगी।।
जिन्हें मां बाप आज बोझ लगते,
आश्रम में वह लोग छोड़ आते।
पर बच्चों का भविष्य बनाने में,
माता पिता पूरी जवानी गंवा जाते।।
रिश्ते ही परिवार का आधार है,
नई पीढ़ी को इससे अवगत कराएं।
छोटी छोटी खुशियां में सबको शामिल करके,
उन आनंदित क्षणों को दुगुना कर जाएं।।
किरन झा (मिश्री)
-किरन झा मिश्री