मेरा वो एक अस्क मेरे अंदर हि रहता है
तुम जानते नहीं शायद ये तुम्हे हि ढूंढता है ,
याद आता है तुम्हारा हर वो कहा पर क्या पता था की कोई झूठ भी इतना खूबसूरत सा होता है,
इंसान की उम्र होती है लेकिन क्या किये हुए वादों की भी उम्र इतनी कम होती है ,
दिमाग़ समझता है लेकिन दिल सौ तरीकों से लड़ता है हर रोज ,
आसान नहीं होता किसी प्रतिभाशाली स्त्री से प्रेम करना ,
इसे ना किसी पैसे का मोह होता है ना इन शौक भरी चीजों का , जरूरत इन्हे प्यार और वक्त की होती है , बिना कोई हिचकीचाहट की बातें करनी होती है , जरूरत ज्यादा साथ देनी की नहीं होती थोड़ासा वक्त गुजार लो बाक़ी परेशानियों के लिए ये अकेली काफी होती है ,
खुल के मुस्कुराना ये खूब जानती है , किसी की बिना सोचे मदत करना पसंद है ,
लेकिन किसी के हातों इस्तेमाल होना बहोत संगीन जुर्म है इनकी भाषा मे ,
किसीसे प्यार करना हो तो निस्वार्थ प्रेम कोई इनसे सीखे ,
अगर किसीसे नफ़रत करनी हो तो उसे हमेशा के लिए छोड़ना भी कोई इनसे सीखे ..........
Piya ❤️