चॉकलेट डे.....
मेरी चॉकलेट वाली चाहत हो तुम,
जिंदगी में अच्छे वक्त की मिठास हो तुम।
क्या रखा उदासी,मायूसी भरे अंदाज में,
हर पल जीना है चॉकलेटी अंदाज में,
तेरी हर बात में एक गज़ब सी मिठास है,
सुनकर तेरी आवाज मन चॉकलेटी होता है।
मेरा हर पल मीठा हो जाता है चॉकलेट की तरह,
जब तुम साथ होती हो,खुशबू की तरह।
भरत (राज)
-Bharat(Raj)