जब समय ही न हो अगर
किसी के पास
तो, क्यों पूछते हो
क्यों है, हम उदास??
जब मन किया आपका,बात कर ली
फिर तुरंत ही ,
हो जाते हो आप तो
ऑफलाइन.....
और
हमारे हिस्से में रह जाता है तो बस!
वही रात भर का इंतजार..
मन में भी बबाल उठता है कि,
पता नही कब होंगे वो,
फिर से ऑनलाइन और होगा उनका दीदार
तो सोच लिया है हमने भी
अब से होगा हमारा भी , एक ही जवाब.
हम बढ़िया
आप बताइए क्या है ,आपका हाल??
-Anurag Basu