🙏ll भगवान श्री राम ll🙏
प्रभु! राम,लक्ष्मण,मैया सीता आज अयोध्या आनेवाले है!
देखो छोटे मोटे लोग अपने अपने आँगन सजाने तूले है ll
क्यूंकि चौदा बरस भरतने प्रभुकी चरनपादू पूजा की है ll
पल पल बीता राम बिना भरतने ऐसे अयोध्या सँवारी है ll
मैया सीता श्रीराम चरणमे समर्पित अपनापन खोई सी है!
लक्ष्मण जैसा भाई इनका दास बनकर राम धून लगाई है ll
रामदूत हनुमंत पेहले अवधपुरी विहंगावलोकन कर गए!
क्यूंकि मेरे प्रभु राम के पैरोमें तनिक सी खरोच ना आये ll
राम के दर्शन काज जनपद अयोध्या कोटि लोग आये है!
वंदन बारंबार करुं क्यूंकि श्रीराम अवधपुरी लौट आये है ll
- वात्सल्य