किसी को ये याद नही रहेगा की आपकी सेलरी कितनी है, आपका स्टेटस कितना बड़ा है आप कौनसी गाड़ी में बैठ करके उनके घर के function में गए थे, या आप कौनसे Branded shoes पहैनते है,लोगो को याद रहता है तो वो *एहसास* आपने अपने व्यवहार से को उनको feel करवाया! यह अहसास है जिसके कारण तो कोई तुम्हारा दोस्त होता है, कोई तुम्हारा भाई या बहन होता है खुनके रिश्ते ना होते हुवे। Feelings के बिना कोई जी ही नहीं सकता है इस दुनिया में।
-Komal Mehta