भुलने वाले याद न आ - 2
देख हमें.ऐसे मजबूर न कर
तुझको कसम दुख दूर न कर
हम तो जियें बस तेरे लिये
तूने कुछ ऐसे रंज दिए
इतनी देर में दिल टूट गया
भुलाने वाले याद ना आ...
हाय वफ़ा नाकाम हुई
सुबह के बदले शाम हुई
फूल खुशी के खिल ना सके
आँख मिलि दिल मिल ना सके
देख लिया अंजाम-ए-वफ़ा
भूलने वाले याद ना आ...
दिल से मिटा उल्फत का निशाँ
तुझसे हमारा प्यार कहा.ऐ
प्यार का नाता तो ही यहीं.ऐ
गीत अधुरा छोड यहाँ
मैं भी ना गाऊं, तू भी ना गा
भूलने वाले याद ना आ...
💕
फ़िल्म: अनोखी अदा