जो ख्वाहिश पूरी
नहीं हो सकती
उन ख्वाहिशों को
अनकहा ही रहने दो
जो प्यार
मिल नहीं सकता
जिंदगी में
उस प्यार को
दिल में
दबा ही रहने दो
ख्वाहिशें और प्यार
कभी
खत्म नहीं होते
जिंदगी से
उनमें से
कुछ एक के
न मिलने से
जिंदगी से
खुद को
खफ़ा मत होने दो
Ďěvåķį §įňğh