भारत के भूमि मे संदेश ही संदेश है
"कृष्ण की लीला , तुलसी की रामायण , सूरदास की संकीर्तन यहां है,,
" मीरा की दीवानगी,लक्ष्मी बाई खूब लड़ी मर्दानी ,राणा प्रताप का अभिमान
शिवा का पराक्रम ,पन्ना का दीपदान,
"मुंशी की गोदान की नायक होरी लाल है,
जहां रीढ़ का हड्डी नायिका उमा का स्थान है, जयशंकर का जादूगर है
" अनुसुइया की सिखावन है तो आम्रापाली का जीवन है वहीं पांचाली की विद्रोह है तो उर्मिला का भी घर में वनवास है,
"राखी में जहां भाई - बहन का स्नेह दिखता वहीं पति-पत्नी की जिंदगी में जूझना बड़ी बुद्धिमत्ता से चलना ,
यही तो जीवन
-Mini