आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🙏
नवरात्र
---------
शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा ,कूष्माण्डा
स्कन्दमाता, कात्यायनी,कालरात्रि महागौरी,सिद्धिदात्री
पूजते हैं हम सभी नौ दिन मनाते हैं नवरात्रि
सब का हो कल्याण माता देना सबको सन्मति
तू दायिनी,तू भवानी, शिव की अर्धांगिनी,माँ धात्री ।
अपनी शरण लेना सभी को जगाना भाव स्नेह का
दुराचारी, दुष्टों जनों को भी ज्ञान देना सदा नेह का
भटके हुए को राह दिखाना जगे उनका विवेक माँ
कोना - कोना दीप्त हो माँ हर एक के मन गेह का।
नवरात्रि आती जागृत होती शक्ति लाती नव चेतना
नौ रूपों में पूजी जाती है देवी की अद्भुत संवेदना
तन -मन हो पावन धरा पर विचरण करती शक्ति
सभी हों मन से आनंदित दूर हो सब की ही वेदना।
आभा दवे
15-10-2023
रविवार,मुंबई