कॉन्ट्राकट मैरेज पर अब लोग आ गए हे।जो सादी दोनो की जीवन यात्रा पर टिकी हुई होती है उनका सौदा करने लगे हे लोग।पर वो नहीं जानते ऐसी सादी एक बर्बादी तरफ ले जाती हे।सादी में दो दिलो का मिलन होता है,इसमें सौदा नहीं होना चाहिए। ओर कोई मुनाफे के लिए ए सादी कर रहे हो तो ऐसे लोग बेवकूफ है,धंधे की तरह सादी का सहारा लेकर धन की आशा रखते है वह पैसे पाकर भी गरीब होते है,क्युकी जो दिल में सुकून मिलता हे वो पैसे से कभी खरीदा नही सकता।इसलिए कभी कॉन्ट्राकट सादी करनी नही चाहिए।
-Bhanuben Prajapati