एक शिक्षक के रूप में सबसे पहले एक मां ही होती है जो घर में बच्चे को अच्छे बुरे का फर्क बताती है, बड़े और बुजुर्ग के प्रति सम्मान की भावना पैदा करना सिखाती है।।।
एक मां ही वो जगत की शि क्षिका होती है जो बिना पढ़े लिखे ही ऐसा ज्ञान दे कर जाती है जो ताउम्र याद भी रहता है और कहीं खोता भी नहीं है पर कुछ सन्तान या छात्र छात्राएं इस अमूल्य धरोहर को संजोकर रखता है और कुछ कहीं ना कहीं खो देता है।
आप सभी को शिक्षिक दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।।
चलो पढ़ाए सबको शिक्षित बनाएं
-RACHNA ROY