दिल में खालीपन का ऐहसास बढ़ता जा रहा है,
कोई बोहोत करीबी अपना फिर छोड़ जा रहा है।
इलाज लाख कर कर लिए,
हकीम कोई समझ न पाए,
आशिक बोला प्यार छूटा,
इंसान ने बताया अपना फिर कोई छोड़ चला।
खालीपन फिर अब केसे भरे ?
दिल ही भरने को राजी नही।
-बिट्टू श्री दार्शनिक