इस जगत सराय में रहना दो दिन का
इस जगत सराय में रहना दो दिन का
क्यों विर्था गुमान करे धन और जोबन का
क्यों विर्था गुमान करे धन और जोबन का
नाही भरोसा एक पल
नाही भरोसा एक पल
यूहि मर जायगा
यूहि मर जायगा
दो दिन कि ज़िन्दगी है
दो दिन का मेला!!
क्या लेके आया जगत में
क्या लेके जायगा
दो दिन कि ज़िन्दगी है
दो दिन का मेला!!