कैसे तुझ को बताए हम , एक दर्द की दास्तान
जो की सहा नही जाता है?
हम चाहकर भी, लब्जो में बयां नहीं कर पाते है😔
एक दर्द अपना, जता नही पाते है😔
जो हमने सहा हो ,वो तु फील भी करे 😔
ये हम , सहन नहीं कर सकते है
तू यू हमसे, नाराज मत हुआ कर, जान मेरी
पूरी दुनिया से लड़ कर😔, तुझ से मिलने आते है
तेरी मुस्कुराहट पर तो हम जिन्दा है
वरना, एक पल की भी जिंदगी ,
हम तो कहा , चाहते भी है😔
जब तक
तेरा प्यारा, मुस्कुराता हुआ चहेरा ना देख ल
इस बेजान से जिस्म में, जान भी कहा आती है??😔
-Anurag Basu