💐💐इंद्रधनुष सा💐💐
आकर जीवन में मेरे,
इसे रंगों से सजा दिया।
बेरंग,फीका सा था,
इसे इंद्रधनुष सा बना दिया।
जीवन में चहुँओर,
काली घटा छायी थी।
पतझड़ सा था रीता अन्तस्,
नैनों ने आँसुओं की झड़ी लगाई थी।
रोक इस सावन की लड़ी की
आसमां प्यार का दिया।
प्रेमिल एहसासों से अपने,
इंद्रधनुष सा सजा दिया।।
-आशा झा Sakhi