आज थोड़ा लिख रहा हूं उन लड़कियों के बारे में जो सभी लडको को एक जैसे समझती है और उन्हें रोता हुआ छोड़ देती है...एक लड़का क्या चाहता है जिससे वह प्यार करता है ज्यादा कुछ नही बस जब वह सुबह उठे तो एक प्यारा सा मैसेज गुड मॉर्निंग उसकी सुबह खुस नुमा बन जाती हैं... फिर जब उसका लंच होगा तो उसको जो खाली टाइम मिलेगा तो प्यार करने वाला लड़का कही और बिजी होने के बजाए तुम्हारे साथ बिजी होना चाहेगा...
मान लो अगर बिजी हो तुम कही तो वो जो तुम्हारा इंतजार कर रहा है उसको मैसेज करके बता दो की बाद में बात करती हूं वह लड़का मान जाएंगा क्योंकि वह प्यार करता है...जब शाम को जॉब से आए तो तुम्हें कॉल करेगा तुम उठा लो दो मिनट ही बात करो एक प्यार करने वाले लडके के लिए बहुत है ....
जो लड़के प्यार करते हैं वो लड़ते नही है न झूठ बोलते हैं वो तुम्हारी हर बात पर विश्वास करते हैं और मान लेते हैं क्योंकि वो तुम्हे खोना नही चाहते हैं... क्योंकि प्यार करते हैं... लड़के सिर्फ प्यार केयर इज्जत चाहते हैं जैसे तुम एक लड़के से चाहती हो वैसे लड़के भी चाहते हैं... लडके तो जिम्मेदार होते हैं क्योंकि उन्हें ही घर को संभालना पड़ता हैं टाइम निकाल कर तुमसे प्यार से बात करना चाहते हैं तो तुम थोड़ा सा प्यार से बात कर लो क्या चला जाएगा तुम्हारा ...
तुम्हारा झूठ लड़के को ख़त्म कर देता है जिंदा तो उसकी जिम्मेदारियां रखती है... लड़के भी एक मां के लाडले होते हैं ज्यादा कुछ नहीं चाहते हैं प्यार चाहते हैं दिखावा नहीं क्योंकि लड़के खुद ही टूटे होते हैं लड़को को समझना चाहिए हर लड़का एक जैसा नही होता है अगर होता है जो लड़किया ऐसा समझती है उनका भाई भी होता होगाः
🙏🚩🌹❤🇮🇳
SKM........
-किरन झा मिश्री