कारगिल विजय दिवस
------------------------------
भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था । जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ । इस युद्ध में भारत देश विजयी हुआ। "कारगिल विजय दिवस" युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान में मनाया जाता है। हमारे देशवासियों के लिए यह दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। हमारे देश के सैनिकों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए अपने जीवन का त्याग कर दिया । भारतीय सैनिकों की कुर्बानी का हम सभी सम्मान करते हैं , उनकी वीरता को नमन करते हैं । जय हिंद की सेना 🙏🙏
भारतीय वीरों को नमन करते हुए प्रस्तुत है मेरी एक रचना 🙏🙏
शहीद
--------
देश की खातिर सैनिक लड़ते रहे
अपनों से ही वो बिछड़ते रहे
जोशी ए वतन मन में भरे हुए
मातृभूमि पर शीश नवाते रहे ।
दुश्मन की चाल टेड़ी थी बहुत
सामने ही खड़ी थी सबके मौत
भारतीय वीरों ने न हटाए पीछे कदम
हँसते-हँसते शहीद हो गए बहुत ।
खून से लथपथ उनकी काया पड़ी थी
होठों पर मगर विजयी मुस्कान खड़ी थी
अलविदा कह गए मातृभूमि को वो
देश की खातिर ही मौत की सीढ़ी चढ़ी थी।
युद्ध में विजय को ही लगाया गले
दुश्मनों को बार- बार मात देते चले
शहीदों की ये कुर्बानी सदा याद रहेगी
जय हिंद जय वीर के बोलों में देश ढले।
आभा दवे
मुंबई