𝘚𝘢𝘺 𝘕𝘖 𝘵𝘰 𝘥𝘳𝘶𝘨𝘴
युवा इस देश की भावि पीढ़ी है और देश के विकास का बहुत बड़ा परिबल है। युवा शक्ति के विकास को अगर युवावस्था में ही रोक दिया जाए तो इस देश का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। युवाओं को गलत राह पर ले जाने का सबसे आसान तरीका है उन्हें ड्रग्स या ऐसी ही नशीली चीज़ों की आदत लगा देना ताकि देश के करोड़ो युवावर्ग इस जाल में फँस जाए और देश की प्रगति रुक जाए।
इसके लिए देश में ड्रग डीलर्स शुरुआत में ड्रग्स फ्री में देते हैं ताकि ग्राहक ड्रग्स के आदि हो जाएँ। जब युवा ड्रग एडिक्ट हो जाएँ तब ड्रग के पैसे लेना उनका असल टार्गेट रहता है।
मँहगे दाम के ड्रग्स खरीदने के लिए युवाओं के पास पैसे नहीं होने के कारण समाज में चोरी, हिंसा, हत्या जैसे गुनाह और बढ़ते हैं। ड्रग्स के कारण उनका मूल्यवान समय बरबाद हो जाता है और सजगता एवं सृजनात्मक शक्ति क्षीण हो जाती है। युवाओं में फैले हुए इस बुरे असर का प्रभाव उनके गाँव शहर और इन्डस्ट्री पर पड़ता है। ड्रग एडिक्ट युवा अगर बहुत ज्यादा हों, तो समग्र राज्य की आर्थिक स्थिति शांति, विकास और प्रतिष्ठा इसका ग्रास बनते हैं।
हम भाग्यशाली है कि हमारा जन्म भारत देश में हुआ है जिस देश के लोग आध्यात्मिक विकास के सर्वोत्तम लैवल पर है। भारतीय युवाओं को अपने देश के प्रति इतना गर्व है कि वे अपने देश की पवित्रता संभालकर रखने के लिए युद्ध भी लड़ सकते है। हमें अगर युद्ध करना ही है, तो क्यों न ड्रग्स के विरुद्ध करें ? तो चलो, हम ड्रग्स को मना कर दे। एक युवा में बदलाव आएगा तो उसे देखकर दूसरे दस युवाओं में बदलाव आएगा। इन दस को देखकर दूसरे सौ युवाओं में बदलाव आएगा और इसी तरह परिवर्तन आएगा। तो चलो, ड्रग्स को मना करे। और एक ऐसी पॉज़िटिव लहर खड़ी करें जो सर्वत्र फैलकर हमारे राष्ट्र को योग्य दिशा की ओर ले जाए। आप अगर शराब, ड्रग्स या अन्य नशीले पदार्थ जो आपका आपके परिवार का और देश का नुकसान करते हैं, उनका सेवन नहीं करते, तो well done. बस भविष्य में भी किसी के आग्रह के विरुद्ध दृढ रहकर नो कहने की हिंमत जुटाकर हमेशा इस ज़हर से दूर रहें।
धन्यवाद