साथ तेरे यूं रहना है,
हर लम्हे को जीना है ।
पास आओ तो इस कदर,
दूर कभी न जाना है ।
भुला दूं दुनियांभर को,
तुझमें ऐसे ही जीना है ।
मेरी सारी खुशियां तुझसे हैं,
किसी और से चाह नहीं ।
तुम बिन जीना पड़े,
मौत बिन कोई राह नहीं ।
लगे मुश्किल मोहब्बत में तुझको,
उस मोहब्बत की भी चाह नहीं ।
जब बिछड़ना तेरी मर्जी हो ,
एक आख़री इकरार चाहिए ।
ज्यादा न सही , जीने के लिए...
तेरा एक कतरा प्यार चाहिए ।।
BY :- SANDY 😊