जब वो गुस्सा भी करता है न, 🤭तो
उसके प्यारे गाल की खूबसूरती में ,चार चांद लग जाते है,
वो तो गुस्से मे भी
इतना प्यारा लगता है ना की,
हाय, क्या ही कहे ! दिल तो करता है की
ऊंगली रख ले उन प्यारे होठों पे
जिससे वो, उतनी बड़ बड़ बड करता है🫣
वो तो होता है अपने गुस्से में चूर 🙄 और हम चुपचाप चुरा रहे होते है ,उनके चहेरे का नूर
-Anurag Basu