कोई मेरे लिए भी होगी खास।
दोस्त लड़का लड़की यूं तो बहुत हैं।
मुझे चाहिए उस पर कुछ खास।
कोई मेरे लिए भी होगी खास।
चेहरा देख चांद शर्माए।
बोली सबके मन को भाए।
दिमाग से होगी वह अच्छी खासी।
मुझ पर अपना अधिकार बताती।
उसे पाने के लिए मैं रहूंगा हताश।
मेरे लिए भी होगी कोई खास।
मेरे लिए भी होगी कोई खास।
लेखक-देवेन्र्द व्दुवेदी