आज के शब्द किसी ख़ास व्यक्ति के लिए
लोग ये तो चाहते हैं कि हम बेहतर करें पर
ये कभी नहीं चाहते कि हम उनसे बेहतर करें ।
हमारी कमियाँ बताने के लिए उनके पास
शब्दों का अथाह भंडार होता है पर
उनसे वही कमियाँ दूर करने के लिए कहो तो
उनके शब्दों का सागर सूख जाता है ।