#Happy_Mother 's_Day❤️2023
मां को परिभाषित कर सके…
अभी नहीं बना ऐसा कोई शब्द…!
ना ही किसी दिवस में सामर्थ्य है…
जो वर्णित करे मातृत्व की शक्ति…!
मातृत्व श्रृंगार है स्त्रीत्व का…!
मातृत्व अंश है संसार से परे ईश्वरीय शक्ति का…!
और यहां तो खुद ईश्वर ही समर्पित है मातृत्व को…!
कभी कान्हा-से यशोदा को…!
तो कभी राम-से कौशल्या को…!
-Ankita Gupta