कैसे..??
_______________________________________
तेरी यादें आए तो पीछा छुड़ाएं कैसे..???
क्यों उदास हैं कोई पूछे तो बताए कैसे..??
तेरी तड़प जो उठे तो इसे सुलाए कैसे..???
तू बता आखिर तुझे बुलाए कैसे...??
दूरियां भी मिलों की,
और प्यार भी समुंद्र सा,
जब चांद को समुंद्र से मिलना हो ,
तो मिलो की दूरियां मिटाए कैसे..?
कोई बताओ चांद और तारे पास आए कैसे,??
जब भी रात अमावस हो,
तो चांद नजर आया कैसे..,??
तेरी यादें आए तो पीछा छुड़ाएं कैसे..???
क्यों उदास हैं कोई पूछे तो बताए कैसे..??
अंकिता द्विवेदी✍️✍️
4:9AM
7/1/2023
AD🔥🔥✌️
*****************************************************