चलो आज से हम सभी साथियों को *हिंदू नववर्ष* की शुभकामनाएँ देना शुरू करते हैं।
"रिद्धि दे-सिद्धि दे,
वंश में वृद्धि दे।
ह्रदय में ज्ञान दे,
चित्त में ध्यान दे,
अभय वरदान दे।
दुःख को दूर कर,
सुख भरपूर कर,
आशा को संपूर्ण कर।
सज्जन जो हित दे,
कुटुंब में प्रीत दे,
जग में जीत दे,।
माया दे,साया दे,
और निरोगी काया दे।
मान दे-सम्मान दे,
सुख,समृद्धि और ज्ञान दे।
शान्ति दे,शक्ति दे,
भक्ति भरपूर दें।"
आप सभी को २२ मार्च से शुरू होने वाले नव-वर्ष विक्रम संवत २०८० के लिए अग्रिम शुभकामनायें।
🚩🙏🙏🙏🙏🚩
ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और विश्व सनातन सेना संगठन से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇
https://kutumbapp.page.link/rRVRmLzUTJWUzuGe8?ref=RVPYK