तसवीर बनाता हूं तेरी खून-ए-जिगर से
खून-ए-जिगर से
देखा है तुझे मुहब्बत की नजर से
अरे, मुहब्बत की नजर से

जितने भी मिले रंग वो भर दिसे तुझमें
हाय, भर दिसे तुझमें
इक रंग-ए-वफा और है लाउं वो किधर से
अरे, लाउं वो किधर से
तसवीर बनाता हूं तेरी…

सावन तेरी जुल्फों से धटा मॅाग के लाया
हाय, मॅाग के लाया
बिजली ने चुराई है तडप तेरी नजर से
अरे,तडप तेरी नजर से
तसवीर बनाता हूं तेरी . . .

मैं दिल में बिठा कर तुझे रुख्सत न करुंगा
हाय, रुख्सत न करुंगा
मुश्किल है तेरा लौट के जाना मेरे घर से
अरे मेरे घर से
तसवीर बनाता हूं तेरी

चित्रपट / Film: दीवाना-(Deewaanaa)
संगीतकार / Music Director: नौशाद अली-(Naushad)
गीतकार / Lyricist: शकील बदायुनी-(Shakeel Badayuni)
गायक / Singer(s): मोहम्मद रफ़ी-(Mohammad Rafi)

Hindi Song by Umakant : 111865026

The best sellers write on Matrubharti, do you?

Start Writing Now