“जब तलक ये दौलत है तब तलक ही शौहरत है
बाद मरने के सब तेरा सही छुट जायेगा
तूने तो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा
खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा
कृष्ण नाम जो गायेगा प्रभु के शरण आयेगा
आखरी समय में केवल यही साथ जायेगा
तूने तो कमाया है वो दूसरा ही खायेगा
खाली हाथ आया है खाली हाथ जायेगा “
🙏🏻