खुशियो मे शामिल करने वाले बहुत मिलेगे...
गम मे शामिल करने वाले दादेवार मिले तो बताना...
रुलाने वाले बहुत मिलेगे... 
मुस्कुराहट लाने वाले दावेदार मिले तो बताना.... 
बकबक सुनने वाले बहुत मिलेगे..... 
खामोशी सुनने वाले दावेदार मिले तो बताना.... 
शब्दो को पढने वाले बहुत मिलेगे... 
शब्दो के पीछे असल भाव जानने वाले दावेदार मिले तो बताना..... 
अपने पीछे चलने वाले बहुत मिलेगे.... 
तुम्हारे साथ कदम से कदम मिला कर चलने वाले दावेदार मिले तो बताना..... 
तुम्हारे खुशियो मे खुश होने वाले बहुत मिलेगे... 
तुम्हारे गम मे रोने वाले दावेदार मिले तो बताना.... 
सबके सामने मजबूत बनने वाले बहुत मिलेगे.... 
तुम्हारे सामने बिखरने वाले दावेदार मिले तो बताना...
रूठने वाले बहुत मिलेगे... 
तुम्हे मनाने वाले दावेदार मिले तो बताना .
तुम्हारे जज्बातो का मजाक बनाने वाले बहुत मिलेगे.... 
तुम्हारे हर भावनाओ और तुम्हें खुद मे महफ़ूज रखने मिले तो बताना..... 
तुम्हे झुकाने वाले बहुत मिलेगे.... 
तुम्हारे सामने झुकने (यहा झुकना तुम्हारे मान सम्मान और प्रेम, स्नेह मे झुकने से है) वाले मिले तो बताना... 
मिले तो बताना..... 
मिले तो बताना...... 
मिले तो बताना....
-Madhu