मैं ऐसी ही हूं
एक पल में बहोत ख़्याल रखने वाली,
और लापरवाह भी
शयानी भी और बेवकूफ़ भी,
इत्तिसी बात पर नाराज़ और गुस्सा हो जाती हूं
और कभी किसी बात का कोई फ़र्क नहीं पड़ता
कभी छोटी बात पर आंखे भर आती हैं
और कभी बड़ी बाते भी बर्दास्त कर लेती हूं..
हा मैं ऐसी ही हूं..
_S.D