# हम तो तुमसे जुदा हुए ही नही
माना तुम हमसे जुदा हो गए
लेकिन हम तो तुमसे जुदा हुए ही नही
तेरी यादों को चुनर बनाया है मैंने
तेरे चेहरे को बिंदी बनाया है मैंने
तेरी हँसी को मुस्कुराया है मैंने
तेरे आंसू को पीया है मैंने
कौन कहता है तुम जुदा हो गए
तेरे जीवन को जिया है मैंने
-Vaishnav