“Old is Gold “
पुरानी हिन्दी फिल्म ‘क़िस्मत! के यादगार गीत
अब तेरे सिवा
अब तेरे सिवा कौन
मेरा कृष्ण कन्हैया
भगवान किनारे से
लगा दे मेरी नैया
अब तेरे सिवा
अब तेरे सिवा कौन
मेरा कृष्ण कन्हैया
भगवान किनारे से
लगा दे मेरी नैया
मेरी ख़ुशी की दुनिया
बाबुल ने छीन ली
मेरे सुखों की
कलियाँ किस्मत ने बीन ली
मेरी ख़ुशी की दुनिया
बाबुल ने छीन ली
मेरे सुखों की
कलियाँ किस्मत ने बीन ली
अब तू ही बचा लाज
मेरी बंसी बजैया
भगवान किनारे से
लगा दे मेरी नैया
अब तेरे सिवा
पूजा नहीं है
पूरी अधूरी है आरती
पूजा नहीं है
पूरी अधूरी है आरती
ओ श्याम सलोने
तुझे मीरा पुकारती
ओ श्याम सलोने
तुझे मीरा पुकारती
तुझे मीरा पुकारती
कहती है बार बार
वो ले ले के बलैया
कहती है बार बार
वो ले ले के बलैया
भगवान
भगवान
भगवान किनारे से
लगा दे मेरी नैया
अब तेरे सिवा
अब तेरे सिवा कौन
मेरा कृष्ण कन्हैया
भगवान किनारे से
🙏🏻