पास सब है मेरे
फिर भी मै अकेली हूँ।
सभी है अपने लेकिन मेरे
मेरी मै ही सहेली हूँ। ।
कभी खुशियो को तो कभी
गमो को अल्फाजो मे पिरो लेती हूँ ।
कभी उदास हो
खुद के ही गले लग मै रो लेती हूँ। ।
पास सब है मेरे
फिर भी मै बहुत अकेली हूँ
मेरी मै खुद ही एक सहेली हूँ। ।
मीरा सिंह
-Meera Singh