कहे किसको तू "मेरा"? मुसाफ़िर, जाएगा कहाँ?
दम ले-ले घड़ी-भर, ये छय्याँ पाएगा कहाँ?
वहाँ कौन है तेरा?
हो-हो, मुसाफ़िर
तू जाएगा कहाँ?
कहते हैं ज्ञानी, "दुनिया है फ़ानी
पानी पे लिखी लिखाई
है सबकी देखी, है सबकी जानी
हाथ किसी के ना आई
हाथ किसी के ना आई"
कुछ तेरा, ना मेरा
कुछ तेरा, ना मेरा, मुसाफ़िर, जाएगा कहाँ?
दम ले-ले, दम ले-ले
दम ले-ले घड़ी-भर, ये छय्याँ पाएगा कहाँ?
वहाँ कौन है तेरा?