“दुनिया में नहीं जिस का
कोई हमारा खुदा है
हमारा खुदा है”
ये कैसी खुदाई है
बोलो कैसा खुदा है
लुटती हुई दुनिया जो
मेरी देख रहा है
माई कैसे भला मानूं
के दुनिया में खुदा है
अगर है तो कहां है ?
इज्ज़त भी बच्ची जान
बच्ची कैसे ये बोलो
वो कौन सी ताकत थी
जरा दिल को टटोलो
है जिस का करम हम पे
उसी से ये गिला है
दुनिया में नहीं जिस का
कोई हमारा खुदा है
बेदरद ज़माना तेरा
दुश्मन है तो क्या है
दुनिया में नहीं जिस का
कोई हमारा खुदा है
दुनिया में नहीं जिस का
कोई हमारा खुदा है
🙏🏻