हर वक्त हाजिर होके तुम्हे खुद से चुराले वो प्रेम ,
बिना कहे हर पल तुम्हे समझे वो प्रेम ,
जीवन को नया मोड़ दे वो प्रेम ,
साये की तरह तुम्हारे साथ चले वो प्रेम,
सिर्फ चार नही हजारों रंग होते है प्रेम के , बस तुम्हे उन रंगों में रंग जाना आना चाहिए।
-Hiral Zala