#Papa
जब बात पापा-मम्मी का नाम साथ मे लिखने की हो,
हम पापा पहले लिखते है,
मेरी सबसे बड़ी पहचान मेरे पापा से है,
मेरे लिए मेरा पुरा जहान मेरे पापा है,
मेरा वजुद मेरे पापा से है,
मेरे चेहरे की मुस्कान मेरे पापा से है,
मेरे लिए भगवान का दिया सबसे अच्छा तोहफा मेरे पापा है,
अगर मम्मी जमीन है तो पापा पुरा आसमान है मेरे लिए ।।