कुछ दिन पहले की, ही तो बात है
नया नया उभरता एक एहसास है
जिंदगी के मायने बदल गए हैं सब
जब से मिल गई तुम्हारी सौगात है
शामों सहर खूबसूरत लगने लगा है
फैला हर तरफ तुम्हारा एहसास है
नहीं हुआ कोई शिकवा जिंदगी से
हर रात अब लगती पूनम की रात है
निराला जिंदगी आसान हो गई अब
हर तरफ खुशियों की अब बरसात है
-Sanjay NI_ra_la