बचपन के दिन -२
बचपन के दिन भी क्या दिन थे
बचपन के दिन भी क्या दिन थे
उड़ते फिरते तितली बन के -२
बचपन
वहाँ फिरते थे हम फूलों में पड़े
जहाँ ढूँढते सब हमें छोटे बड़े -२
थक जाते थे हम कलियाँ चुनते
बचपन के दिन भी क्या दिन थे
उड़ते फिरते तितली बन के
बचपन
कभी रोये तो आप ही हँस दिये हम
छोटी छोटी ख़ुशी छोटे छोटे वो ग़म
हाय रे हाय हाय हाय हाय रे हाय
कभी रोये तो आप ही हँस दिये हम
छोटी छोटी ख़ुशी छोटे छोटे वो ग़म
हाय क्या दिन थे वो भी क्या दिन थे
बचपन के दिन भी क्या दिन थे
उड़ते फिरते तितली बन के
बचपन
चित्रपट :सुजाता
संगीतकार :सचिन देव बर्मन
गीतकार : मजरूह सुलतानपुरी
गायक : आशा भोंसले, गीता दत्त