अभी बाकी है..,
कुछ आँखों के किनारे तक का रुका सैलाब अभी उतरना बाकी है,
तेरा यु पलकें उठाके देखना तो याद है पर अब मुझे देखकर पलकें झुकाना अभी बाकी है,
तुम यु तो दीखते हर बर दूर से पर तुझे देखकर अपनी राह मोड़ना अभी बाकी है,
मेरी लटोंको अपने उँगलियों से पीछे करने का वो एहसास मिटना अभी बाकी है,
हर रोज अपने सपने टूटता नजर आना ये लाजमी है पर तुझे दिल से निकलना अभी बाकी है......!
-Piya