हे जगत जननी भवानी
------------------------------
हे जगत जननी भवानी
कर कृपा तू मात रानी
हे जगत जननी भवानी...
तू दयालु, तू कृपालु
तू तो है माँ ममतालु
तुझसे है सबका ही नाता
तू तो है सबकी ही माता
लाए जीवन में रवानी
हे जगत जननी भवानी...
पर्वतों पर वास करती
दुष्टों का नास करती
अखंड माँ तुझ में शक्ति
हम करें तेरी ही भक्ति
शिव की तू अर्धांगिनी
हे जगत जननी भवानी...
करते हैं तुझसे प्रार्थना
स्वीकार हो माँ उपासना
शरण में तेरे रहें हम
ना रहे कोई भी गम
क्षमाशीला तू दयानी
हे जगत जननी भवानी..
आभा दवे
मुंबई