पता हैं कई बार ना लड़ाई अपने आप से होती हैं अपने डर को कैसे हराया जाएं .......
कैसे अपने कानों में गूंजती हुईं उस आवाज को बंद किया जाए, जो सवाल करती हैं की तू हो क्या चीज़ ........
जिस आवाज को तुम्हारी हिम्मत रास नहीं आती, जो सिर्फ़ तुम्हे कमजोर देखती हैं .......
अपने अंदर की इसी आवाज़ से लड़ना सबसे मुश्किल होता हैं इस आवाज़ हो शांत करना ही आपकी जीत हैं.....
क्योंकि असल मायने में मुक़ाबला किसी और से नहीं अपने आप से हैं.......
जीत का शोर दुनियां को सुनाई ज़रूर देता हैं लेकिन,,,, इसके पीछे गुजरा संहर्ष का एक एक पल सिर्फ़ तुम जानते हो और तुम्हारे संघर्ष का साथी.......🤝🤝🤝
good morning all of you 🙏🏻🙏🏻