मुझसे प्यार के वादे करके तुम किसी और के होने चल दिये।
उनके हाथो में हाथ डालकर तुम जिंदगी बिताने चल दिये।
कुछ कदर तो की होती मेरे प्यार की।
कुछ कदर तो की होती मुझसे किये वादो की।
आशु मुझे देखे और को खुशीया देने चल दिये।
हमये छोड़ औरो को अपना कहने चल दिये।
मुझसे प्यार के वादे करके तुम किसी और के होने चल दिये।
- दीपक ✍️🇮🇳💙
-Deepak