" जिंदगी की जंग में थोडा सा इत्मिनान बरतना पडता है,
यूं ही नही जीत पाते है जंग जिंदगी की,
हर पल, चुनौतियों से लडना पडता है,
हमें तोडने की यह जिंदगी हर कोशिश करती है,
हमें हर पल रूलाती और सताती है,
संघर्ष के मैदान से हमें ना पलटना है,
हमें आगे बढना है, हमें इस संघर्ष भरे जीवन में हर पल लडना है,,,,,"
-Vandana thakur