मातृभारती जी रोज रिव्युव (रेटिंग ) चार्ट खोलकर बैठ जाते हैं | नये लेखको को फाईलस्टार देकर पुराने लेखको को तिल - तिल घटाते हुए | सोचती हूँ कि आखिर कारण क्या है | हो सकता है सब्सक्रिप्शन आधार हो | हाँ भई !
एक लेखक गधा ,खच्चर ही होता है लिखने का पारिश्रमिक उसे सब्सक्राइब करके चुकाना होता है | हाँ लिखती हूँ ! क्योंकि लिखे बिना रह जो नही सकती भावना के वेग को अभिव्यक्ति की जमीन आवश्यक है और मै अपने प्यारे पाठको के प्रेम मूल्य चुकाने का प्रयास करती हूँ | यह मेरा पहला सोशल प्लेटफार्म है इसलिए भावना अलग नही हो पाती | हाँ ! मातृभारती की तरह दुकानदार थोड़ेही हूँ |
वैसे किसी भी भारतीय ऐप को जो आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत यूजर्स का ध्यान रखते है मै हमेशा उन्हे Exilance, फाईवस्टार रेटिंग दिया है, हमेशा दूँगी |
थोड़ा कड़वी 🙏नीम समझकर पी लीजियेगा |