चाँद ने तो बोल था, तारा करीब आयेगा
थोड़ा शर्मायेगा थोड़ा मुस्कुरायेगा।
सभाल के रखना इस दिल को
नही तो इसे सभालना मुश्किल हो जायेगा
प्यार से भी ज्यादा प्यार हो जायेगा
मिलेगी नजरो से नजरे,
उनका तलबगार हो जायेगा।
प्यार से भी ज्यादा प्यार हो जायेगा
-दीपक ✍️🇮🇳💙
-Deepak