योगेश शर्मा अपनी पत्नी उर्मिला को बहुत चाहते हैं। अल्ज़ाइमर्स की बीमारी से जूझ रही उर्मिला की एक बच्चे की तरह देखभाल करते हैं।
अचानक उन्हें पता चलता है कि वह खुद कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं।
उनकी इकलौती संतान विशाल मात्र अठ्ठारह साल की उम्र में ही इस दुनिया से विदा हो गया था।
योगेश को फिक्र है कि अगर उन्हें कुछ हो गया तो उर्मिला को कौन संभालेगा।
क्या होगा योगेश और उर्मिला का ?
मेरे घर आना ज़िंदगी जल्दी ही आ रहा है।