Happy Independence Day 🧡🤍💚
जब कभी अपने संघर्ष की आंच सह ना पाओ तुम…
अपने वीर शहीदों के संघर्ष को याद कर लेना…!
जब कभी सब्र टूट जाए तुम्हारा…
आजादी के लिए 200 साल के सब्र को याद कर लेना…!
जब कभी अपने परेशानियों के सामने तुम झुकना चाहो…
शहीद चंद्रशेखर की उस आखिरी गोली को याद कर लेना…!
अपनी जिंदगी की राह पर जब कभी अपना हौसला खोने लगो तुम…
वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के अजेय हौसले को याद कर लेना…!
जब कभी धर्म के ठेकेदारों की बातें सुनना तुम…
भारत की भिन्नता में एकता की को याद कर लेना…!
जब कभी सांप्रदायिक दंगों से टूटने लगे देश अपना…
उससे पहले
मेरे भारतवासियों…!
अपने लहराते तिरंगा को याद कर लेना…!
-Ankita Gupta