#hindilines
दूर बैठे आसमान में तारे नसीब बुनाते हैं,
जो दिल की धड़कन सुन ले ,वो दिल के करीब होते हैं
है जो इश्क !उनके लिए आँखों में, तो वो चेहरे हर कहीं दिखाई देते हैं
वक्त के पहियों पे हो सवार, परछाई बन
जिंदगी भर साथ चलते हैं
समुंदर सी आँखों की गहराइयों में झांक
उनमे झलकती अनकही बातें पढ़ लेते हैं
इतने मेरे करीब हो तुम ,
ये सब एहसास कोई अजनबी नहीं
जो अपना समझते हैं वही समझते हैं ।
बिन कहे "सनम" जो हर जख्म पर मरहम लगाते हैं
"मेरे दिल के करीब हो तुम" बिना कहे दिल के करीब हो जाते हैं
Deepti